के चार जिलों में नहीं थम रहा माओवादियों का आतंक
एक ही साइड पर काम चलाऊ बाईपास बनाया गया है
आंदोलनकारियों की मुख्य मांग भुइयांडीह में बन रहा फ्लाईओवर के लिए अबतक बाईपास रोड का नहीं बनाया जाना है. निर्माणधीन फ्लाईओवर के लिए एक ही साइड पर अब तक काम चलाऊ बाईपास बनाया गया है. जो भारी वाहनों के चलने से पूरी तरह जर्जर हो गया है. जहां लगातार राहगीर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-fire-destroyed-all-the-items-of-the-shop-and-the-house-but-the-picture-of-lord-vishnu-hanging-on-the-wall-survived/">किरीबुरु: आग लगने का सबसे बड़ा कारण दुकानों में गैलन में भरकर पेट्रोल रखना
अधिकारी ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया.
आंदोलनकारियों का मानना है कि संवेदक फ्लाईओवर का काम जल्द पूरा करना चाहता है और बाईपास रोड अधूरी छोड़ देगा. इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को वर्षो तक भुगतना पड़ेगा. इसे आक्रोशित लोगों के रोड पर उतरते ही एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर इस संदर्भ में स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा, विधायक विकास मुंडा सहित एनएचएआई के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा था. मगर दुःख की बात है कि जनता के प्रतिनिधि होते हुए भी जनता का दुःख पर चुप्पी साधे रहे. जिसका परिणाम है कि लोग रोड पर आंदोलन करने उतरे. यदि इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो वे हजारों की संख्या में पुनः सड़क पर उतरेंगे. इसे भी पढ़ें - सिंगर">https://lagatar.in/singer-lata-mangeshkar-corona-positive-admitted-in-icu/">सिंगरलता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव, ICU में हुई भर्ती [wpse_comments_template]

Leave a Comment