: नेत्रहीन हिमांशु ने 10वीं में लाया 90 फीसदी अंक, मां ने सरकार से लगायी मदद की गुहार इसे भी पढ़ें - 22">https://lagatar.in/cbi-raids-on-10-locations-in-22-crore-bank-fraud-case/">22
करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में 10 ठिकानों पर सीबीआई का छापा
रविवार को बाप- बेटे में हो रही थी कहासुनी
बताया जा रहा है कि इस घटना को शराब के नशे में अंजाम दिया गया है. रविवार रात को बाप- बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. इसी बीच घर में रखे टांगी को उठाकर बेटे ने बाप पर वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के दौरान बेटे की पत्नी घर पर ही मौजूद थी. डर से महिला ने दूसरे के घर में छिप गयी. सुबह जब घर लौटी तो देखा की पौलुस बोदरा भी फांसी पर लटका हुआ है. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ranchi-police-uncovered-double-murder-within-22-hours-main-accused-arrested/">BIGBREAKING : 22 घंटे के अंदर रांची पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में जुटी
जिसकी सूचना ग्राम प्रधान और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक की पत्नी और भाई मार्शल बोदरा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. इसे भी पढ़ें - गुमला">https://lagatar.in/gumla-murder-of-a-young-man-sleeping-in-the-house-by-slitting-his-throat-investigation-continues/">गुमला: घर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या,जांच जारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment