Khunti: पुलिस ने जगरनाथ हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया डंडा और मोबाइल बरामद कर लिया. बता दें कि मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुड़ु निवासी जगरनाथ पूर्ति का 3 अगस्त को अपराधियों ने घर से अपहरण किया था. तीन दिन बाद 6 अगस्त को रोड़ो जंगल से जगरनाथ का शव पुलिस ने बरामद किया था. गिरफ्तार लोगों के नाम सुखदेव पूर्ति उर्फ सुखू, राडासी पूर्ति, मदन मुंडा, मोइसु हुन्नी पुर्ति और लक्ष्मण पूर्ति उर्फ लक्षु हैं. सभी आऱोपी मुरहू थाना क्षेत्र स्थित साड़ीगांव के निवासी हैं. खूंटी एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की पत्नी ने 4 अगस्त को मुरहू थाना में अपने पति जगरनाथ के अपहरण की शिकायत की थी. बताया गया था कि 3 अगस्त की रात दो अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण किया गया था. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने एसआइटी का गठन किया. एसआइटी की टीम ने 6 अगस्त को रोडो जंगल से जगरनाथ का शव बरामद कर लिया था. इसे भी पढ़ें- सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-nitish-tejashwi-government-will-fall-before-time/">सुशील
मोदी ने कहा- समय से पहले ही गिर जाएगी नीतीश-तेजस्वी सरकार पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जगरनाथ डायन और ओझा गुनी का काम करता था. इस वजह से योजनाबद्ध तरीके से अपहरण कर जंगल ले गये. जहां पेड़ से बांध कर लाठी डंडे से पीट-पीटकर गला दबा कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि सुखदेव पूर्ति का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- कर">https://lagatar.in/do-black-magic-people-will-not-believe-pm-modi-attacked-on-congresss-black-clothes-jairam-ramesh-retaliated/">कर
लें काला जादू, जनता विश्वास नहीं करेगी,कांग्रेस के काले कपडों पर बरसे PM मोदी, जयराम रमेश ने किया पलटवार [wpse_comments_template]
खूंटी: जगरनाथ हत्याकांड का खुलासा, 5 गिरफ्तार

Leave a Comment