Khunti: बिरसा कॉलेज खूंटी के मुंडारी विभाग के मल्टीपरपज हॉल में शिक्षक छात्र अभिभावक वार्षिक बैठक सोमवार को संपन्न हुई. इसमें बीए और एमए विद्यार्थी शामिल हुए. बिरसा कॉलेज खूंटी की प्राचार्या के. किड़ो समेत मुंडारी विभागध्यक्ष मौजूद थे. इससे पहले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. पारंपरिक नृत्य संगीत प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.
अभिभावकों के स्वागत में विद्यार्थियों ने गोवारी दुरंग गीत गाए. सहायक प्राध्यापिका सावित्री कुमारी ने स्वागत किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राभारी प्राचार्या अभिभावक मीटिंग की सराहना किया और कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों के सुझाव की भी जरूरत है. अपनी परंपरा भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना योगदान देने पर जोर दिया. अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए खेती के साथ दूसरे कृषि से संबंधित व्यवसाय को भी अपनाने पर बल दिया.
मुंडारी विभाग के सहायक प्राध्यापिका इंदिरा कोनगाड़ी ने नई शिक्षा नीति और पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सहायक प्रोफेसर काली मुंडू ने शिक्षा और रोजगार पर प्रकाश डाला एवं सहायक प्रोफेसर वासुदेव हास्सा एवं नागपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कॉरनेलियुस मिंज ने भी अपने विचार व्यक्त किया. मौके पर साहू हांसदा, गाबोर मुंडू, एसएस स्कूल की पूर्व प्रधानाध्यापिका रानी टूटी,नागपुरी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ अंजूलता कुमारी, सुनीता टोप्पो और मुण्डारी विभाग डॉ. सिजरेन सुरीन,इंदिरा कोनगाड़ी समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – रेलवे स्टेशनों पर बढती जा रही है महाकुंभ जाने वालों की भीड़, बिहार सरकार की अपील, फिलहाल न जायें…उपद्रवियों पर नजर
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3