Search

खूंटी : छेड़खानी के आरोपी ने मुरहू थाने के टॉयलेट में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Khunti :  जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में छेड़खानी के एक मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने थाना परिसर के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मेराल गांव निवासी राहुल मांझी के रूप में हुई है. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. 

 

जानकारी के अनुसार, राहुल मांझी अपने बेटे के साथ सोमवार की शाम माहिल गांव गया था. गांव में उसने एक दुकान पर नाश्ता किया. इसी दौरान उस पर गांव की एक लड़की से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा, जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया.

 

हंगामा बढ़ता देख राहुल मांझी किसी तरह वहां से भागकर अपने घर मेराल चला आया. इसके कुछ देर बाद माहिल गांव के लोग एक ऑटो पर सवार होकर राहुल के घर पहुंचे और उसे पकड़कर जबरन वापस माहिल गांव ले गए.

 

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल मांझी को हिरासत में लिया और मुरहू थाना ले गई. मंगलवार की सुबह राहुल मांझी ने मुरहू थाना परिसर में बने टॉयलेट के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp