Search

खूंटी : कुख्यात उग्रवादी मुसा उर्फ कटेया गिरफ्तार, हत्या और लेवी के कई मामले हैं दर्ज

Khunti : खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर गुप्त सुचना के आधार पर कुख्यात उग्रवादी मुसा को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  सूचना मिली थी कि मूसा अपने गांव  बंदगांव की ओर जा रहा है.  त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरहू थानेदार विक्रांत कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर मुरहू बाजार के पास से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादी के उपर खूंटी के मुरहू में 2 और चाईबासा के बंदगांव थाना में 3 तथा टेबो थाना में 2 मामला दर्ज हैं. सभी मामले हत्या और लेवी के साथ पुलिस टीम पर हमला से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया जिसकी जानकारी खूंटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-niti-aayog-meeting-concluded-department-wise-review-of-ongoing-works/">रामगढ़

: नीति आयोग की बैठक संपन्न, विभागवार चल रहे कार्यों की हुई समीक्षा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp