Search

खूंटी : फोटोग्राफी की आड़ में अफीम की तस्करी, एक गिरफ्तार, अफीम बरामद

Arvind Singh Khunti :  खूंटी में फोटोग्राफी की आड़ में अफीम की तस्करी की जा रही है. खूंटी एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दौरान खूंटी तमाड़ रोड अड़की मोड़ के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल में दो युवक आ रहे थे. दूर से ही पुलिस को देखते ही एक युवक बाइक से कूद कर जंगल की ओर भाग गया. वहीं बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर इसके पास से कैमरा रखने वाले बैग से  प्लास्टिक में पैक की हुई अफीम और एक कैनन का डीएसएलआर कैमरा बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-ravi-ranjan-murder-case-busted-half-a-dozen-criminals-arrested-with-weapons/">गढ़वा

: रवि रंजन हत्याकांड का उद्भेदन, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधकर्मी गिरफ्तार

बरामद अफीम की कीमत डेढ़ लाख रूपये आंकी गयी

अफीम का वजन 1 किलो 800 ग्राम था, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये है.पुलिस ने बरामद अफीम, कैमरा और पल्सर 220 बाइक को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया.जिसकी जानकारी खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस वक्तव्य के माध्य से दी है. वहीं पुलिस दूसरे फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp