महानगर युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन
मरीजों की जांच नेत्र सहायक ने किया
नेत्र रोगियों की जांच नेत्र सहायक प्रेम प्रकाश ने किया. शिविर में फुदी गांव के कुल 37 लोगों की नेत्र जांच की गई. जिसमें से 23 लोगों को चश्मे की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें चश्मा दिया गया. नेत्र सहायक प्रेम प्रकाश ने बताया कि उचित खान-पान की कमी और बढ़ते उम्र के कारण ग्रामीणों को आंख की समस्याएं हैं. उन्होंने बताया कि शिविर में कुल चार ग्रामीण मोतियाबिंद से पीड़ित पाये गए. एक को नेत्र प्रत्यारोपण की आवश्यकता है. शिविर के सफल आयोजन में दयाल संगा, इमानुएल संगा, राहिल संगा, जोसेफ संगा और पौलुस तोपनो ने अपना योगदान दिया. इसे भी पढ़ें- हकीकत">https://lagatar.in/instead-of-dealing-with-the-reality-the-tenth-budget-of-the-modi-government-got-entangled-in-the-dreams-of-the-future/">हकीकतसे निपटने की बजाय भविष्य के सपनों में उलझा मोदी सरकार का दसवां बजट [wpse_comments_template]

Leave a Comment