Search

खूंटी: नेत्र जांच शिविर का आयोजन, जरूरतमंदों को मिला चश्मा

Arvind Singh Khunti: खूंटी उपायुक्त शशि रंजन की पहल पर जिले में नेत्र रोगियों की जांच की जा रही है. आईकेयर वैन के माध्यम से गांवों में जाकर नेत्र रोगियों की जांच कर जरूरतमंदों को चश्मा दिया जा रहा है. साथ ही मोतियाबिंद समेत अन्य रोगियों का पता लगाकर उनका इलाज किया जा रहा है. इसी क्रम में  खूंटी सदर प्रखंड के फुदी गांव में नेत्र जांच सह इलाज शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों को जागरूक करने में गांव की सबीता सांगा की अहम भूमिका रही. इस शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी खूंटी यूनिका शर्मा और मुखिया हेरमन टोप्पो शामिल रहे. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-metropolitan-youth-congress-burnt-the-effigy-of-prime-minister-modi/">रांची

महानगर युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन       

मरीजों की जांच नेत्र सहायक ने किया

नेत्र रोगियों की जांच नेत्र सहायक प्रेम प्रकाश ने किया. शिविर में फुदी गांव के कुल 37 लोगों की नेत्र जांच की गई. जिसमें से 23 लोगों को चश्मे की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें चश्मा दिया गया. नेत्र सहायक प्रेम प्रकाश ने बताया कि उचित खान-पान की कमी और बढ़ते उम्र के कारण ग्रामीणों को आंख की समस्याएं हैं. उन्होंने बताया कि शिविर में कुल चार ग्रामीण मोतियाबिंद से पीड़ित पाये गए. एक को नेत्र प्रत्यारोपण की आवश्यकता है. शिविर के सफल आयोजन में दयाल संगा, इमानुएल संगा, राहिल संगा, जोसेफ संगा और पौलुस तोपनो ने अपना योगदान दिया. इसे भी पढ़ें-  हकीकत">https://lagatar.in/instead-of-dealing-with-the-reality-the-tenth-budget-of-the-modi-government-got-entangled-in-the-dreams-of-the-future/">हकीकत

से निपटने की बजाय भविष्य के सपनों में उलझा मोदी सरकार का दसवां बजट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp