Search

खूंटी: अड़की में हेल्थ कैंप का आयोजन, दिव्यांगों को मिले उपकरण

Khunti: अड़की प्रखंड के चलकद में स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ हाईकोर्ट रांची के जज डॉ एसएन पाठक ने किया. कार्यक्रम में लगभग 3 हजार से अधिक ग्रामीणों ने इलाज कराया. विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया. साथ ही मोबाइल यूनिट के माध्यम से भी मरीजों का उपचार किया गया. जज डॉ एसएन पाठक ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा की पावन भूमि पर स्वास्थ्य मेला निश्चित ही कार्यक्रम की सफलता दिखाता है. भगवान बिरसा मुंडा के पथ पर चलते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों का मार्गदर्शन करना चाहिए. इस तरह के आयोजन से स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर परिवर्तन होगा. कहा कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता होनी चाहिए. स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है. बदलते वातवारण के साथ अब हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है. कार्यक्रम में मौजूद डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रयास हमारी प्राथमिकता है. एक ही परिसर में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, हृदय रोग, कैंसर और न्यूरो से संबंधित गंभीर रोगों का इलाज किया गया है. साथ ही ग्रामीणों के बीच चश्मा का भी वितरण किया गया. उन्हें निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं. कैंप में दिव्यांग जनों के बीच विभिन्न उपकरणों का वितरण किया गया है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी गयीं. डीसी ने कहा कि इसके साथ ही खूंटी जिला को पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील विचारों का परिचायक खूंटी जिला नया आयाम बनाएगा. कहा कि स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा, कृषि व अन्य क्षेत्रों में भी उचित व सक्रिय कार्य किये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-formed-jharkhand-bachao-morcha/">झामुमो

विधायक लोबिन ने बनाया “झारखंड बचाओ मोर्चा”
स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग, महिला रोग, दांत रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, पेट रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, यूरो रोग, मधुमेह रोग और रक्त रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे. शिविर में सामान्य रोगों की भी जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी गयी. स्वास्थ्य मेला में आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच ड्रैगन फ्रूट के पौधों का वितरण किया गया. बताया गया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती को लेकर खूंटी जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ड्रैगन फ्रूट लगाए जाएंगे. खूंटी जिले को ड्रैगन फ्रूट कैपिटल बनाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/jdu-will-not-be-included-in-modi-cabinet-decision-on-rejection-of-demand-for-two-ministerial-posts/">मोदी

कैबिनेट में शामिल नहीं होगा JDU, दो मंत्री पद की मांग खारिज होने पर फैसला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp