Search

खूंटी : पुलिस के रवैये से नाराज लोगों ने हटाये रामनवमी के लगे पोस्टर

Khunti : मंगलवारी जुलूस में हुई पत्थरबाजी के बाद विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्रशासन के रवैये से नाराज लोगों ने शहर के चौक- चौराहों पर लगे रामनवमी के पोस्टरों को हटाना शुरू कर दिया है. बता दें कि रामनवमी से पहले विभिन्न समितियों द्वारा शहर में कई पोस्टर लगाये गये थे. लोगों ने पोस्टर हटाने का फैसला स्वत:  ही किया है. साथ ही खूंटी में रामनवमी नहीं मनाने का भी निर्णय  लिया है. इसे भी पढ़ें - मुंबई">https://lagatar.in/on-reaching-mumbai-sanjay-raut-said-bjp-has-started-a-war-we-are-ready/">मुंबई

पहुंच कर शिवसेना संजय राउत ने कहा, भाजपा ने युद्ध छेड़ दिया है, हम तैयार हैं…

मंगलवारी जुलूस के दौरान हुई था पत्थरबाजी

बता दें कि बीते मंगलवार शाम को लोगों ने मंगलवारी जुलूस निकाला था. जिसमें एक समुदाय के लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई थी. जिसके विरोध में लोग बुधवार सुबह जमा हुए थे, उस दौरान भी उनलोगों पर पत्थरबाजी की गई थी. जिससे लेकर लोगों ने पुलिस से शिकायत की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी. पुलिस ने भी लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही आरोपिय़ों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अबतक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे नाराज होकर लोगों ने रामनवमी नहीं मनाने का फैसला लिया है. साथ ही शहर में लगे बैनर पोस्टर को हटाने लगे है. इसे भी पढ़ें - तीन">https://lagatar.in/after-three-days-of-selling-the-stock-market-recovered-sensex-rose-222-points-axis-bank-top-gainer/">तीन

दिनों की बिकवाली के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 222 अंक चढ़कर खुला, एक्सिस बैंक टॉप गेनर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp