Search

खूंटी: तोरपा में चाकू से गला काटकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, छानबीन जारी

Khunti: चाकू से गला काटकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. यह घटना जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के बारकुली पंचायत के जागु गांव हुई है. जहां रविवार को 65 वर्षीय ब्रुंगा धनवार ने चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या कर लिया. आसपास के लोग गंभीर अवस्था में ब्रुंगा धनवार को तोरपा रेफरल अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-bureaucrats-wrote-a-letter-to-modi-government/68470/">पूर्व

नौकरशाहों ने पत्र लिख कर Covid mismanagement के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार करार दिया

चाकू से काट लिया खुद का गला

ब्रुंगा धनवार ने चाकू से अपना गला काट लिया. बताया गया कि घर के सामने से गुजर रहे एक व्य क्ति ने देखा कि जमीन पर ब्रुंगा छटपटा रहा है. फिर जब उस व्यक्ति ने पास जाकर देखा तो सामने चाकू पड़ा हुआ था. उसमें खून लगा हुआ था.
इसके बाद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर 108 एंबुलेंस की मदद से ब्रुंगा को रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार करने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.

घर में अकेले रहता था ब्रुंगा

ब्रुंगा धनवार अपने घर में अकेले रहता था. उसकी शादी बहुत पहले ही हुई थी. बताया गया कि किसी बीमारी की वजह से उसकी पत्नी की 30 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी. ब्रुंगा की एक बेटी थी, उसकी शादी हो चुकी है. लेकिन वह कभी आती जाती नहीं है. आत्महत्या के मामले में तोरपा पुलिस छानबीन कर रही है.
[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/cm-orders-for-cancellation-of-land-purchased-in-name-of-former-dgp-dk-pandeys-wife/68459/">पूर्व

DGP डीके पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं – CM का आदेश- पत्नी के नाम खरीदी जमीन की जमाबंदी करें रद्द

Follow us on WhatsApp