Search

खूंटी : फूलो-झानो आशीर्वाद योजना बनी आशा की नयी किरण, हड़िया-दारु की बिक्री छोड़ मेहंदी देवी ने शुरू की नयी जिंदगी

Khunti : आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को आसानी से  मिल रहा है.हड़िया-दारु बेच रही महिलाओं को आजीविका के वैकल्पिक साधनों से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है.तोरपा प्रखंड की लाभुक मेहंदी देवी को शिविर के माध्यम से फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से लाभान्वित कर सहयोग राशि उपलब्ध करायी गयी. इसे भी पढ़ें-क्रिसमस">https://lagatar.in/special-night-mass-will-be-held-on-christmas-friday-at-10-30-pm/">क्रिसमस

पर शुक्रवार रात 10.30 बजे होगी विशेष रात्रि मिस्सा

10 हजार रूपए का लोन देने का प्रावधान

हड़िया-दारू बेचने के कार्य से जुड़ी महिलाओं के जीवन में फूलो-झानो आशीर्वाद योजना आशा की नयी किरण लेकर आयी है. इस योजना के तहत सम्मानजनक आजीविका से जुड़ने के लिए 10 हजार रूपए का लोन देने का प्रावधान है. मेहंदी देवी कहती हैं कि अपना परिवार चलाने के लिए वह हड़िया-दारू बेचती थी, क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. तोरपा पंचायत में `आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार` कार्यक्रम का शिविर लगा, तो उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत बिना ब्याज के 10 हजार रूपए का लोन उपलब्ध कराया गया. उन्होंने कहा कि इससे अब वह नया व्यापार करना चाहती हैं. वह कहती है कि अब उन्हें सम्मान मिलेगा और समाज में नयी पहचान भी मिलेगी. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp