Khunti : खूंटी जिले की महिला थाना पुलिस पर मानव तस्करी के आरोपी के नाबालिग बेटे को थाने ले जाकर पीटने का आरोप लगा है. यह आरोप बच्चे के परिजनों ने लगाया है. आरोप यह है कि महिला थाने की पुलिस मानव तस्करी मामले में एक व्यक्ति को ढूंढ़ने गयी, जब पुलिस को आरोपी नहीं मिला तो पुलिस उसके बेटे को उठाकर थाना ले गयी और उसे इतना पीटा कि वह उठने बैठने की स्थिति में नहीं है.
नाबालिग को अपराधी की तरह उठाकर थाने ले गयी पुलिस
आरोप है कि नाबालिग के पिता को पुलिस जब नहीं खोज पायी, तो आखिर में रविवार सुबह गांव पहुंचकर पहले तो उसके घर में तोड़फोड़ की और फिर नाबालिग को अपराधी की तरह उठाकर थाने ले गयी. इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गयी. बच्चे को पुलिस द्वारा थाना ले जाने की जानकारी जब उसकी मां को मिली तो उसने अपने भाई को जानकारी दी. नाबालिग के मामा जब थाना पहुंचे तो बच्चे के साथ पिटाई का खुलासा हुआ. मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने नाबालिग बच्चे को उसके घर पहुंचा दिया.
दोषी पुलिस अधिकारी पर करवाई हो : बैद्यनाथ कुमार
चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार ने इस घटना को लेकर कड़ी निंदा की और कहा है कि झारखंड पुलिस मानव तस्करी रोकने में नाकाम साबित हो रही है और अपना दम नाबालिग को मारने पीटने में लगा रही है. उन्होंने मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानव अधिकार और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से करने की बात कही और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की अपील की.