Search

नशा कारोबार के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई, 641.81 एकड़ में लगी अफीम की खेती को किया नष्ट

Khunti :  नशा कारोबार के खिलाफ खूंटी की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने नवंबर 2021 से लेकर अब तक जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 641.18 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया है. एसपी आशुतोष शेखर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को कहा कि अफीम को नष्ट करने का अभियान तेज करें. वहीं, लोगों को अफीम की खेती के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक भी करें. कहा कि कोर्ट से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन करने की कार्रवाई भी तेज करें. गवाही और अन्य कामों का समय पर निष्पादन करें. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/1ah11.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मुरहू में अफीम की खेती में लगा एक व्यक्ति गिरफ्तार

अफीम की खेती नष्ट करने के लिए पुलिस टीम द्वारा मुरहू थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस की टीम ने मुरहू थाना क्षेत्र के बरकेला में सात एकड़ में अफीम की खेती का काम कर रहे व्यक्ति सुंदर सिंह ओड़िया को गिरफ्तार किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/aff1.jpg"

alt="" width="722" height="517" />

मारंगदाहा में अफीम की खेती कर रहे दो गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मारंगदाहा थाना के ओमटो गांव के पास कुछ लोग चोरी छिपे अफीम की खेती कर रहे हैं. इसकी पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए खेत में अफीम फसल का चीरा लगा रहे और पटवन कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में राम मुंडा और सुखलाल मुंडा शामिल हैं. साथ ही 50 डिसमिल खेत में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया है. इसे भी पढ़ें – UP">https://lagatar.in/jharkhands-star-campaigner-raghuvar-nishikant-held-an-election-meeting-in-up-deepak-prakash-will-also-go-to-up/">UP

में झारखंड के स्टार प्रचारक, रघुवर, निशिकांत ने की चुनावी सभा, दीपक प्रकाश भी जाएंगे यूपी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp