Search

खूंटी पुलिस ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Khunti: पुलिस ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मामला अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातु गांव का है. जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस को गांव के पास के जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना मिली. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उस स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव की पहचान उलिहातु गांव निवासी दासा मुंडा के रूप में हुई. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने एक आरोपी टुईसा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब पूछताछ किया तो हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसे भी पढ़ें- इस">https://lagatar.in/modi-government-will-sell-36-government-companies-this-year/">इस

साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार          

मृतक आरोपी की पत्नी के साथ करता था छेड़छाड़

आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक दासा मुंडा उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था. गांव में इसकी चर्चा होती थी. यह टुईसा को नागवार लगती थी. अंदर ही अंदर उसे गुस्सा होता था. इसी दौरान 1 जनवरी को जब नये साल के जश्न में पूरा गांव डूबा था. तभी मौका देख कर उसने दासा की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छुपा दिया. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना टांगी बरामद कर लिया और मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें-  BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp