Search

खूंटी: पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Khunti: खूंटी पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घात लगाकर कार्रवाई की और 110 पेटी शराब जब्त किया. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलाहाथी रोड स्थित शकुंतला देवी कंपोजिट शराब दुकान से एक पिक अप वैन पर शराब की पेटी लोड की जा रही है. इसे रांची ले जाने की तैयारी थी. खूंटी थानेदार जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस बीती रात रांची खूंटी मार्ग पर हुटार चौक के पास घात लगा कर वैन का इंतजार करने लगी. वैन के आने पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया          

110 पेटी शराब बरामद

तलाशी लेने पर वैन में 110 पेटी में 2750 बोतल शराब बरामद हुआ. पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि शकुंतला देवी कंपोजिट शराब दुकान से लेकर ये रांची जा रहे थे. वे जब्त शराब का कोई कागजात नहीं दिखा पाये. पुलिस ने गाड़ी में सवार अनिल कुमार और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दुकानदार शकुंतला देवी पर भी अवैध शराब बिक्री मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिये आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-four-injured-including-husband-and-wife-in-road-accident/">बेरमो

: सडक हादसा में पति-पत्नी समेत चार घायल          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp