सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया
110 पेटी शराब बरामद
तलाशी लेने पर वैन में 110 पेटी में 2750 बोतल शराब बरामद हुआ. पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि शकुंतला देवी कंपोजिट शराब दुकान से लेकर ये रांची जा रहे थे. वे जब्त शराब का कोई कागजात नहीं दिखा पाये. पुलिस ने गाड़ी में सवार अनिल कुमार और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दुकानदार शकुंतला देवी पर भी अवैध शराब बिक्री मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिये आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-four-injured-including-husband-and-wife-in-road-accident/">बेरमो: सडक हादसा में पति-पत्नी समेत चार घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment