Search

खूंटी : दो सड़क लुटेरों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया

Khunti : एक सड़क लुटेरे को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह  मामला अड़की थाना क्षेत्र के खूंटी तमाड़ रोड का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आड़ा घाटी के पास कुछ ट्रकों से लूटपाट कर अपरधकर्मी तमाड़ की ओर भाग रहे हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अड़की और सायको  थाना प्रभारी के संयुक्त टीम ने पीछा करते हुए मारांगपीड़ी रोड के पास एक स्कूटी में भाग रहे दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. तलाशी लेने पर इनके पास से एक पिस्टल, लूट के 14680 रूपये नगद, 6 मोबाइल, चाकू, गड्ढा खोदने वाला पंचु, दो छेनी, गुलेल, साईकिल की चेन मुठ्ठी बना हुआ और एक स्कूटी बरामद की गयी है. इसे भी पढ़ें-गुवाः">https://lagatar.in/gua-kovid-vaccination-camp-on-january-31-at-dav-school-children-in-the-age-group-of-15-18-will-be-vaccinated/">गुवाः

 डीएवी स्कूल में 31 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन कैंप, 15-18 आयु वर्ग के बच्‍चों को लगेगा टीका

लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की

पूछताछ करने पर इनलोगों ने अपना नाम बिनोद उरांव (वर्धमान कंपाउंड,लालपुर थाना रांची)  और रामेश्वर उरांव (जगन्नाथपुर थाना, इंदिरा नगर रांची) बताया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि सड़क पर गड्ढे खोद कर किल लगा देते हैं और पंक्चर होने के बाद गाड़ी रूकते ही उस पर धावा बोलते हुए लूटकांड को अंजाम देते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp