Search

खूंटी: महिला से दुष्कर्म मामले का खुलासा, दो गिरफ्तार

Khunti: पुलिस ने पंचघाघ में हुई महिला की हत्या मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. हत्या की घटना 16 जुलाई को जिले के मुरहू थाना अंतर्गत पंचघाघ में हुई थी. धुन्सु डोभा से एक महिला का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ था. मृतका के पुत्र ने मुरहू थाना में मामला दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था.
इसे भी पढ़ें- ईडी">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-is-making-ed-a-weapon-defaming-congress-and-accusing-sonia-gandhi/">ईडी

को हथियार बना कांग्रेस को बदनाम व सोनिया गांधी पर आरोप लगा रहे पीएम नरेंद्र मोदी
टीम ने जांच करते हुए मुरहू के पंचघाग गांव के तड़कु उर्फ संजित ओड़ेया और अरहरा कामडारा के अमर तोपनो को हिरासत में लेकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ पर इन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि मृतका रिश्ते में भाभी लगती थी. हंसी मजाक करती थी. 16 जुलाई की देर शाम अकेले पाकर उन्होंने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामला उजागर न हो इसलिए पत्थर से कूच कर हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- रेलवे">https://lagatar.in/elderly-people-are-no-longer-exempted-on-railway-tickets-rahul-gandhi-furious-at-modi-government-said-for-his-friends-he-breaks-even-the-stars/">रेलवे

टिकट पर बुजुर्गों को अब छूट नहीं, मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा, अपने मित्रों के लिए तो तारे तक तोड़ लाते हैं…
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp