एसपी के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/suspicious-death-of-ranchi-resident-constable-in-dumka/92443/">रांचीके रहने वाले कांस्टेबल की दुमका में संदेहास्पद मौत, जांच जारी खूंटी थाना क्षेत्र के दतिया गांव की रहने वाली राहिल तोपनो ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पति को कुछ अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं के द्वारा मोबाइल पर फोन कर फिरौती की मांग की जा रही है. मामले की गंभीरता को समझते हुए खूंटी एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया साथ ही दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार भी कर लिया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/claim-of-corona-investigation-of-all-passengers-coming-to-ranchi-station-failed/92571/">रांची
स्टेशन आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच का दावा फेल [wpse_comments_template]

Leave a Comment