Search

खूंटी पुलिस ने दो साल पुराने हत्याकांड का किया खुलासा, चार गिरफ्तार

दो अधजला शव बरामद हुआ था

Khunti: खूंटी पुलिस ने दो साल पहले हुए हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस की जांच टीम ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम बोगन साहु, रोहित साहु, जीवन सुरिन और ज्योतिष बारला हैं.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-archdiocese-distributed-dry-ration-among-the-needy/80574/">रांची

आर्चडायसिस ने जरूरमंदों के बीच किया सूखा राशन का वितरण      

दरअसल मामला पहले 8 मार्च 2019 की है. तब पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के मारचा अंधुवाल टोली गांव के पास विलेयगड़ा के पास से दो अधजला शव बरामद किया था. इसकी  पहचान बिनोद खाखा और सिद्धेश्वर खाखा के रूप में की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जीवन सुरीन की पत्नी का शादी से पहले बिनोद खाखा के साथ अफेयर था. शादी के बाद भी बिनोद उसे भूला नहीं सका था.

इसे भी पढ़ें-   ममता">https://lagatar.in/mamta-calls-pm-modi-shah-like-hitler-stalin-appeals-to-opposition-leaders-to-unite/79204/">ममता

ने पीएम मोदी, शाह को हिटलर, स्टालिन जैसा करार दिया, विपक्षी नेताओं से एकजुट होने की अपील की     

बताया जाता है कि शादी के बाद से बिनोद लगातार जीवन को अपनी पत्नी को लौटाने और छोड़ देने का धमकी देता था. इससे वह परेशान था. 8 मार्च 2019 को बिनोद खाखा अपने दोस्त सिद्धेश्वर को बुलाया गया था. बिनोद अपनी प्रेमिका को लेने के लिए आया था. पूर्व नियोजित तरीके से पहले इन दोनों को हंड़िया पिलाया गया. उसके बाद रास्ते में चारों ने मिल कर डंडा और पत्थर से कूच कर दोनों की हत्या कर दी. साथ ही सबूत मिटाने के लिए शव को तेल छिड़क कर जला दिया. बाद में अधजली लाश पुलिस को मिली थी. इसी पर अनुसंधान की जा रही थी. पुलिस आखिर में आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही.

इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modis-mishra-will-save-human-rights/80550/">मोदी

के मिश्रा बचायेंगे मानवाधिकार      

 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp