Search

खूंटी: पुलिस ने किया 54 क्विंटल डोडा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Arvind Singh Khunti: पुलिस ने 195 बोरा डोडा जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया. खूंटी एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई. सूचना मिली थी कि सायको थाना क्षेत्र के गिड़ुंग जंगल में डोडा की तस्करी हो रही है. तस्कर तेल टैंकर और ट्रक में डोडा लोड कर रहे हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गयी. टीम में सायको थानेदार नरसिंह मुंडा और एसएसबी 26वीं बटालियन के जवान थे. इसे भी पढ़ें-   यूरोप">https://lagatar.in/europe-tour-pm-modi-becomes-part-of-india-nordic-summit/">यूरोप

दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी 

राजस्थान भेजा जाता था डोडा

मिली जानकारी के अनुसार टीम कुड़ापुर्ती गिड़ुंग टोली के पास पहुंची. टीम को राजस्थान नंबर का एक एलपी ट्रक और एक तेल टैंकर दिखा. टीम ने तलाशी ली और 195 बोरा डोडा जब्त किया. इसका कुल वजन 54 क्विंटल है. बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे. टीम ने इसमें से एक तस्कर को पकड़ लिया. जिसका नाम श्याम लाल पुर्ती उर्फ मंगरा पुर्ती है. वह कुड़ापुर्ती गांव का निवासी है. पुलिस टीम ने मौके से दो ऑटो और दो बाइक बरामद किया. बताया जाता है कि दोनों ऑटो का इस्तेमाल गांव से डोडा जमा करने में किया जाता था. एक जगह डोडा जमा कर ट्रक और टैंकर में भर कर राजस्थान भेजा जाता था. इसे भी पढ़ें-   डेनमार्क">https://lagatar.in/modis-appeal-in-denmark-every-indian-send-5-foreign-friends-to-visit-india-you-become-a-national-ambassador/">डेनमार्क

में मोदी की अपील- हर भारतीय 5 विदेशी दोस्तों को भारत दर्शन के लिए भेजें, आप राष्ट्रदूत बनें 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp