Search

खूंटी पुलिस ने सुलझाई अज्ञात महिला हत्या की गुत्थी, पांच गिरफ्तार

Khunti: खूंटी थाना क्षेत्र के रेमता जंगल में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था.पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा ली है. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नीतीश हेनरोम, प्रवीण कच्छप, सलोमी मिंज, नूतन मिंज शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार, एक स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है. इसे भी पढ़ें-विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-elections-election-commission-relaxes-1000-people-will-be-able-to-attend-public-meeting/">विधानसभा

चुनाव : चुनाव आयोग ने दी ढील, जनसभा में शामिल हो सकेंगे 1000 लोग

साल 2021 में जमानत पर जेल से बाहर निकली थी मृतिका

मृतिका नोरा लकडा को नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा ठगी करने के मामले में रांची की गोंदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद वह तीन मार्च 2021 को जमानत पर बाहर आई थी. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि आरोपी सलोनी मींस के पुत्र की मौत किसी बीमारी से हो गई. जिसके बाद लोगों को शक था कि नोरा के द्वारा ही डायन भूत करके जान मार दिया गया. जिसके बाद सभी ने मिलकर नोरा की हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-mining-task-force-meeting-for-prevention-of-illegal-mining-storage-and-transportation-deputy-commissioner-gave-necessary-guidelines/">कोडरमा

: अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिये खनन टास्क फोर्स की बैठक, उपायुक्त ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp