Search

खूंटी : साधु पर 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप

Arvind singh  khunti : तोरपा थाना क्षेत्र में साधु के वेश में घर में अकेली पाकर 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.घटना के बारे बताया जाता है कि तीन साधु घूम घूम कर ताबीज बेच रहे थे. एक घर में बच्ची को अकेला देख एक साधु ने पानी मांगा और बच्ची जब पानी लेने घर के अंदर गयी तो एक साधु बच्ची के पीछे पीछे अंदर चला गया. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-trikoot-ropeway-accident-25-25-lakh-compensation-to-the-dependents-of-the-deceased/">देवघर

: त्रिकूट रोप-वे हादसा- मृतक के आश्रितों को मिला 25-25 लाख मुआवजा फिर बच्ची का मुंह दबाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. इस दौरान अन्य दो साधु घर के बाहर रहे. बच्ची को रोते देख कर साधु भागने लगे. ग्रामीणों ने पकड़कर इनकी जम कर धुनाई की और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर तीनों साधुओं को गिरफ्तार कर ले गयी.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp