Search

खूंटी : आदिवासी नाबालिग से यौन शोषण, चार माह की हुई गर्भवती, बीजेपी ने कहा- झारखंड में जिहादी मानसिकता वालों का बढ़ा मनोबल

Khunti : झारखंड में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है. ताजा मामला खूटी के जरियागढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां एक मुस्लिम लड़के ने आदिवासी नाबालिग के साथ यौन शोषण किया. जिससे नाबालिग चार माह की गर्भवती हो गयी. पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस एक्शन में आयी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने बयान देने से इंकार कर दिया है. पढ़ें - अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-never-promised-to-make-uddhav-cm-it-is-necessary-to-teach-a-lesson-to-fraudsters/">अमित

शाह ने कहा, उद्धव को कभी CM बनाने का वादा नहीं किया, धोखेबाजों को सबक सिखाना जरूरी
इसे भी पढ़ें - मजबूती">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-strength-sensex-rose-260-points-nifty-crosses-17700-ntpc-top-gainer/">मजबूती

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी 17700 के पार, एनटीपीसी टॉप गेनर

झारखंड में बढ़े लव जिहाद मामले के लिए सरकार जिम्मेदार- प्रतुल शाहदेव 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/pratul.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी झारखंड सरकार को आड़े ले रही है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड में लव जिहाद के मामले की बाढ़ आ गयी है. वर्तमान समय में झारखंड में जिहादी मानसिकता वालों का मनोबल काफी बढ़ गया है. बीजेपी ने दुमका व अन्य जगहों की घटनाओं का जिक्र करते हुए खूंटी की घटना के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-minister-kartikeya-singh-was-accused-by-the-builders-wife-threatened-her-husband-and-herself-wrote-a-letter-to-the-chief-justice/">पूर्व

मंत्री कार्तिकेय सिंह पर बिल्डर की पत्नी ने लगाया आरोप, पति और खुद के जान को बताया खतरा, चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी

पीड़िता और आरोपी दोनों नाबालिग 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/khuntisp.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. नाबालिक का मोबाइल नंबर से चैटिंग शुरू हुआ. जिसके बाद आरोपी ने नाबालिक के साथ संबंध बनाया. पीडिता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पूरे मामले को लेकर पीड़िता के परिजन या गांव वाले कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. पीड़िता और आरोपी दोनों नाबालिग हैं. खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि थाना में दर्ज मामले के अनुसार लड़की के साथ जबरन संबंध बनाया गया है और चार माह की गर्भवती होने की बात सामने आयी है. जिसकी मेडिकल जांच करायी गयी है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी के नाबालिग होने के कारण निरुद्ध किया गया है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-nitish-kumar-meets-rahul-gandhi-discusses-the-strategy-to-surround-bjp-in-2024/">दिल्ली

: नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की मुलाकात, 2024 में बीजेपी को घेरने की रणनीति पर हुई चर्चा! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp