Search

खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा में 20 सूत्री उपाध्यक्ष और सदस्य हुए नियुक्त, अधिसूचना जारी

Ranchi : हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के चार जिलों में 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष और सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है. घोषणा किये जाने वाले चार जिलों में गुमला, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा शामिल हैं. इससे पहले रविवार को पांच जिलों में साहेबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गढ़वा और लातेहार के उपाध्यक्ष और सदस्यों की घोषणा हुई थी. सोमवार शाम योजना एवं विकास विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा इन जिलों के विभिन्न प्रखंडों भी 20 सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्यों की भी नियुक्ति कर दी गयी है. सिमेडगा जिला 20 सूत्री समिति का उपाध्यक्ष मो. जुबेर अहमद को बनाया गया है. वहीं लोहरदगा जिला का साबीर खान को, गुमला जिला का भूषण तिर्की और सिमडेगा जिला 20 सूत्री का उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल को बनाया गया है. इसे भी पढ़ें - आईआईटी">https://lagatar.in/iit-professor-claims-the-third-wave-of-corona-will-be-on-peak-in-mumbai-next-week/">आईआईटी

प्रोफेसर का दावा, अगले सप्ताह मुम्बई में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर

इसके अलावा इन जिलों में जिन सदस्यों की नियुक्ति की गयी है. उसमें शामिल हैं

खूंटी जिला 20 सूत्री समिति सदस्यों में मगन मंजित तिडू, राजेन कुजूर, स्नेहालता कन्डुलना, सीता नाग, चंद्र प्रताप मुंडा, पीटर मुंडा, रामकृष्ण चौधरी, वेद प्रकाश मिश्रा को बनाया गया है. लोहरदगा जिला 20 सूत्री समिति सदस्यों में सुखेर भगत, जगदीप भगत, नेसार अहमद, संगीता उरांव, कमला प्रसाद केशरी, अनिल उरांव, सरिता भगत, मुकेश साहु को बनाया गया है. गुमला जिला 20 सूत्री समिति सदस्यों में रंजित सिंह, सुशील दीपक मिंज, खुर्शीद, राजवंती उरांव, राजेश खड़िया, रोशन बरवा, आंशिक अंसारी, रमेश कुमार को बनाया गया है. सिमडेगा जिला 20 सूत्री समिति सदस्यों में अनूप लकड़ा, रंधीर रंजन, डी.डी.सिंह, सीमा सीता एक्का, शम्मी आलम, फुलकुंवारी, संजु डांग, आलोक बागे को बनाया गया है. इसे भी पढ़ें - पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-sonu-soods-sister-joins-congress-can-be-a-candidate-from-this-seat/">पंजाब

चुनावः सोनू सूद की बहन कांग्रेस में हुईं शामिल, इस सीट से हो सकती हैं उम्मीदवार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp