Arvind singh khunti : सवा किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सायको की तरफ से एक बाइक सवार अफीम लेकर खूंटी की ओर जा रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर खूंटी तमाड़ रोड पर तमाड़ चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार युवक इधर उधर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर इसके पास से सवा किलो अफीम अफीम और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. साथ ही एक पल्सर बाइक नंबर JHO1BF 0195 को जब्त कर लिया.गिरफ्तार तस्कर का नाम सहदेव पाहन उर्फ सानिका है, जो सायको थाना क्षेत्र के कुड़ापुर्ती गांव के टोला गिड़ुम का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें-BREAKING">https://lagatar.in/decision-in-cabinet-meeting-no-election-of-mayor-on-party-basis-councilors-will-choose-deputy-mayor/">BREAKING
: कैबिनेट की बैठक में निर्णय, दलगत आधार पर मेयर का चुनाव नहीं, पार्षद चुनेंगे डिप्टी मेयर [wpse_comments_template]
खूंटी : सवा किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोाबइल और बाइक जब्त

Leave a Comment