Ranchi : खूंटी जिले के चर्चित सोमा मुंडा हत्याकांड को लेकर राहुल सिंह गिरोह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस सोमा मुंडा हत्याकांड के असली शूटरों और मुख्य साजिशकर्ताओं को पकड़ने में पूरी तरह विफल रही है.
गैंग का आरोप है कि पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए गरीब और निर्दोष आदिवासियों को इस मामले में फंसा रही है.
विज्ञप्ति में स्पष्ट कहा गया है, जिन्हें साजिशकर्ता बताकर गिरफ्तार किया गया है, वे वास्तविक अपराधी नहीं हैं. पुलिस निर्दोष लोगों को बलि का बकरा बनाना बंद करे और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करे.
गैंग ने कहा है कि यदि पुलिस समय रहते असली कातिलों तक नहीं पहुंचती है, तो वे खुद इस मामले की जांच करेंगे और अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे. बयान में लिखा गया है कि असली अपराधियों का वही हाल किया जाएगा, जो उन्होंने सोमा मुंडा का किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment