Search

खूंटी : अफीम की खेती करने वाले तीन किसान गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Arvind Singh Khunti : खूंटी पुलिस  अफीम की खेती और खेती करने वालों के  के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी है. अफीम की खेती को  जहां ताबड़ तोड़ नष्ट कर रही है वहीं खेती करने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब तक जिले के अड़की, मुरहू,मारंगहादा, तोरपा रनिया और खूंटी थाना क्षेत्र के अलग जगहों में  540 एकड़ में लगी अफीम की खेती को पुलिस नष्ट कर चुकी है. इसे भी पढ़ें-रूस">https://lagatar.in/america-imposed-sanctions-on-the-parts-of-ukraine-recognized-by-russia/">रूस

ने यूक्रेन के जिन हिस्सों को दी मान्यता, वहां अमेरिका ने लगाये प्रतिबंध https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/22222.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मंगलवार को अड़की थाना क्षेत्र के चिरूडीह, तिरीलपीड़ी और पांडुडीह गांव से तीन किसानों को अफीम के खेत से गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व भी अलग अलग थाना क्षेत्रों से 2 किसानों को जेल भेजा जा चुका है. पुलिस जिस तरह से अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई कर रही है उससे खेती करने और तस्करों में हड़कंप मच गया है. जिले में हजारों एकड़ में वृहद पैमाने पर अफीम की खेती हुई है. ऐसे में पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है कि समय रहते अफीम की खेती को नष्ट करे.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp