Search

खूंटी :  कर्रा में बालू लदे तीन हाइवा ट्रक जब्त,चालक भी गिरफ्तार, जेल

Arvind singh khunti : कर्रा थाना क्षेत्र के कर्रा-लोधमा रोड़ में सोमवार देर रात खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान बालू लेकर जा रहे  तीन हाइवा ट्रकों को  जब्त किया है. इन वाहनों के चालकों के भी गिरफ्तार किया गया है. इस सम्बंध में  मंगलवार को कर्रा थाने में खनन निरीक्षक के द्वारा अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें हाइवा ट्रक संख्या जे एच01सी एल 6206, जे एच01 ए जी 2421 और जे एच 01 डी एन 3637 शामिल है. इसे भी पढ़ें-लातेहार">https://lagatar.in/latehar-rakesh-tikat-said-tribals-of-the-country-are-still-deprived-of-development/">लातेहार

: राकेश टिकैट ने कहा-  देश के आदिवासी आज भी विकास से वंचित जिसमें एक हाइवा ट्रक को कर्रा थाना तथा दो को लोधमा पुलिस पिकेट में रखा गया है. अवैध बालू खनन में गिरफ्तार तीन हाइवा ट्रक चालक सोनाहातु थाना क्षेत्र के जमुदाग गांव निवासी रूपेश बड़ाईक, तोरपा थाना क्षेत्र के इचा गांव निवासी मोहन सांगा और खूंटी थाना क्षेत्र के काला माटी गांव निवासी चंपा उरांव शामिल हैं. तीनों चालकों को पूछताछ के बाद मंगलवार को खूंटी जेल भेज दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp