Search

खूंटी: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत


Khunti :  जिले में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे. सोमवार को यह घटना कर्रा थाना क्षेत्र के संगोर गांव के पास हुई. जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस भीषण हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

 

दुर्घटना का एक मुख्य कारण यह भी था कि बाइक सवार और उसपर बैठे किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था. मृतकों की पहचान मालगो गांव निवासी 48 वर्षीय नवीस रेला मिंज, उनके 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक मिंज और 20 वर्षीय भतीजे रोहित मिंज के रूप में हुई है. यह घटना उस समय हुई जब तीनों लोग मालगो गांव से बिरदा गांव गए थे और वहां से अपने गांव मालगो लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही कर्रा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Follow us on WhatsApp