Khunti : जिले के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-75ई (NH-75E) पर सिद्धू मोड़ के समीप गुरुवार की रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात दोनों युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
इधर हादसे की सूचना मिलते ही मुरहू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की पहचान करने और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है.

Leave a Comment