alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - अप्रैल">https://lagatar.in/auction-of-sand-ghats-will-start-from-first-week-of-april-chief-minister/38147/">अप्रैल
के पहले सप्ताह से शुरू होगी बालू घाटों की नीलामी- मुख्यमंत्री
एसपी के निर्देश पर हुई गिरफ्तारी
एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दो लाख के इनामी सैमुएल कंडुलना तोरपा क्षेत्र में आया हुआ है. मिली सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सैमुएल कंडुलना को गिरफ्तार कर लिया. सैमुएल के खिलाफ खूंटी के तोरपा सहित चाईबासा के बंदगांव, सिमडेगा के जलडेगा और बानो थाने में हत्या, 17 सीएलए एक्ट आदि संगीन धाराओं में एक दर्जन मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/vacancy-held-in-the-posts-of-junior-engineer-and-accounts-clerk-cum-computer-operator-in-various-districts-including-ranchi/38132/">रांचीसहित विभिन्न जिलों में कनीय अभियंता और लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकाली वैकेंसी
Leave a Comment