Khunti : एसपी अमन कुमार को गुप्त सुचना मिली थी कि अनिगड़ा तेल डीपो के पास टैंकर से तेल कटिंग कर उसमें मिलावट कर खरीद बिक्री किया जाता है. सूचना पर खूंटी पुलिस की टीम ने छापेमारी के लिये जैसे ही आरके होटल के पास पहुंची तो दो लोग भागने लगे जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया. पुछताछ करने पर इनलोगों ने अपना नाम रौशन नाथ गोंझु और राजन नाथ गोंझु बताया. दोनों सगे भाई हैं और अनिगड़ा गांव के ही रहने वाले हैं. इनके निशानदेही पर इनके घर से 200 लीटर एथेनॉल, 40 लीटर डीजल, 15 लीटर पेट्रोल के साथ-साथ तेल नापने और कटींग करने का सामान बरामद हुआ. इसे भी पढ़ें–सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-four-bike-riders-who-were-hit-by-unbalanced-scorpio-due-to-tire-burst-seriously-injured/">सरायकेला
: टायर फटने से असंतुलित स्कार्पियो की चपेट में आये चार बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी [wpse_comments_template]
खूंटी : डीजल-पेट्रोल चोरी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Leave a Comment