Search

खूंटी : PLFI के दो उग्रवादी गिरफ्तार, देसी रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस सहित कई सामान बरामद

Khunti :  खूंटी के सांडीगांव जंगल से पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में बीर सिंह पुर्ति और जार्ज सांडी पुर्ति शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस, देसी रिवॉल्वर, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, वॉकी टॉकी हैंडसेट, मोबाइल, सीम सहित कई सामान बरामद किये हैं. इन दोनों उग्रवादियों ने ही पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट और वाहनों की तोड़फोड़ की थी. (पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/ranchi-traffic-sp-gets-additional-charge-of-rural-sp/">रांची

ट्रैफिक SP को ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला)

लेवी नहीं देने पर पुल निर्माण स्थल पर किया तोड़फोड़

गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 25 जुलाई को सुरूंदा गांव में चल रहे पुल निर्माण कार्य के ठेकेदार को एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ राडूंग बोदरा ने फोन कर लेवी की मांगी थी. लेकिन ठेकेदार ने लेवी देने से मना कर दिया था. जिसके बाद निर्माण कार्य स्थल पर जाकर दोनों ने मजदूरों के साथ मारपीट की. साथ ही निर्माण स्थल पर खड़ी जेसीबी और मोटरसाइकिल को तोड़ दिया था. इसे भी पढ़ें : पेटरवार">https://lagatar.in/petwar-accident-cm-announced-compensation-of-two-lakh-to-the-dependents-of-the-dead-and-one-lakh-to-the-injured/">पेटरवार

हादसा : सीएम ने मृतकों के आश्रितों को दो लाख और घायलों को एक लाख का मुआवजा देने का किया ऐलान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp