Search

खूंटी : अफीम तस्करी मामले में दो को 15-15 साल की सजा और डेढ़ लाख रुपये जुर्माना

Arvind singh khunti : अफीम तस्करी के मामले में कोर्ट ने दो तस्करों को 15-15 साल की सजा सुनाई है. साथ ही डेढ़ लाख रुपये  जुर्माना भी लगाया है.जानकारी के अनुसार गुरूवार को जज संजय कुमार की अदालत ने मारंगहादा थाना मामले में अभियुक्त शंभू लाल जटिया और प्रकाश जटिया को अलग—अलग 15 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1.5 लाख रुपये जुर्माने  की सजा सुनाई है. यह कांड अफीम तस्करी से  संबंधित है. दोनों को पुलिस ने मारंगहादा थाना क्षेत्र से अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसे भी पढ़े-बिहार">https://lagatar.in/bihar-refusing-to-go-for-campaigning-bjp-leader-killed-himself-by-killing-wife-of-mayors-candidate/">बिहार

: प्रचार में जाने से मना किया तो बीजेपी नेता ने मेयर पद की उम्मीदवार पत्नी की हत्या कर खुद दे दी जान   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp