Search

खूंटी : स्मार्ट विलेज योजना पर कार्य शुरू, कृषि मंत्री ने कहा- दुरुस्त किये जायेंगे कृषि सहित जरुरी संसाधन

Arvind singh Khunti : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट विलेज की योजना पर कार्य शुरू हो चुका है.इसके लिये गांवों में कृषि विकास सहित जरुरी संसाधनों को दुरुस्त किया जायेगा.  यह बात श्री पत्रलेख ने यहां परिसदन में  आधिककारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही.  उन्होंने  जिला में कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से  जानकारी ली. साथ ही इस संदर्भ में आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये. मौके पर उप विकास आयुक्त, नितीश कुमार सिंह ने जिले में कृषि विकास के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-questions-are-being-raised-on-the-head-of-the-department-of-film-studies/">रांची

विश्वविद्यालय : फिल्म स्टडीज विभाग के हेड पर उठ रहे हैं सवाल उन्होंने  मंत्री को जिले में कृषि विकास के लिये जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कृषकों को खरीफ फसल की खेती के अलावा रबी फसल  तथा सब्जी की खेती के प्रति जागरुक करने के लिये कृषि पाठशाला का आयोजन करने की योजना बनायी गयी है. इस योजना के सफल संचालन के लिये जिले के प्रगतिशील किसानों का चयन किया जा रहा है. उप विकास आयुक्त ने  मंत्री  बादल पत्रलेख को जानकारी दी कि जिले के चयनित गावों में कटहल सहित अन्य उत्पादों के फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने  के लिये कार्य योजना तैयार की जा रही है. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/ranchi-nomination-will-be-done-for-state-jhasa-elections-from-june-16/">रांची

: स्टेट झासा चुनाव के लिए 16 जून से होगा नामांकन उन्होंने बताया कि लाभुकों को मुर्गी पालन के कार्य को बढ़ावा देने के प्रति जागरुक करने के लिये मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.मौके पर निदेशक आईटीडीए, खूंटी  संजय भगत ने मंत्री  बादल पत्रलेख को जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं से अवगत कराया. साथ ही विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से अवगत कराया गया.कृषि विभाग आत्मा,खूंटी के परियाजना निदेशक अमरेश कुमार ने मंत्री श्री पत्रलेख  को जिले में प्रारंभ स्ट्राबेरी की खेती से अवगत कराया. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से मंत्री को अवगत कराया.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp