Search

खूंटी : युवक की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Khunti :  चाईबासा सीमा से सटे कोचांग और बंदगांव के जंगलों के बीच स्थित बनकमा गांव के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. अड़की थाना पुलिस शव की शिनाख्त के लिए  बंदगांव और आस-पास के थानों और ग्रामीणों को युवक की फोटो भेजकर पहचान करने को कहा है. पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित इलाके में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद अड़की थाना पुलिस सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर थाने लायी. इस मामले को लेकर आशंका जताई जा रही है कि युवक को पहले बांधकर घटनास्थल लाया होगा, फिर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी और उसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया. जिसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी. पुलिस के अनुसार, इस तरह की जघन्य हत्या प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है.  
Follow us on WhatsApp