Khunti : खूंटी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ रैली निकाली और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. इससे पूर्व डाक बंगला में युवा कांग्रेस खूंटी के तत्वावधान में खूंटी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल कमल कश्यप की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. रैली में खूंटी जिला प्रभारी अंजलि कुजूर एवं सह प्रभारी रूबी कुजूर, राष्ट्रीय सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस सिसई राजनील तिग्गा, खूंटी जिला युवा विधानसभा अध्यक्ष अरुण सांगा ,खूंटी जिला युवा प्रदेश प्रवक्ता गुलाम गौस ,20 सूत्री सदस्य सोहेल अंसारी, खूंटी जिला युवा मीडिया प्रभारी अरकम हुसैन शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह : हाथियों के उपद्रव से नुकसान पहुंचे लोगों को मिला मुआवजा
इन लोगों ने सुभाष चौक मेन रोड खूंटी में पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सहित रोजमर्रा के अन्य जरूरी सामान की बढ़ती कीमतों के खिलाफ रैली निकाली और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारा लगाये. युवा कांग्रेस के नेताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए युवाओं को सक्रिये होने की अपील की. कहा गया कि भाजपा सरकार जनता के हित को दरकिनार कर पूंजीपतियों की कठपुतली बन कर आम लोगों को महंगाई की आग में झोंक दिया है. जिससे पूरा देश त्रस्त हैं. इसलिए अब युवाओं को आगे आना होगा और वर्तमान केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी. इस कार्यक्रम में सीब्लू, गिलट, रवि आशीष टोपनो (जयपाल सिंह मुंडा के वंशज), अनिल, मोहन, सुरेश ,आशीष, प्रभु, बबलू, राजू, नेहा, अंजलि ,फुलमनी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
[wpse_comments_template]