Search

खूंटपानी : लिटिल स्टार क्लब के तत्वावधान में पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

kharsawan  : खूंटपानी प्रखंड के चुरगुई फुटबॉल मैदान में लिटिल स्टार की ओर से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पुरुष वर्ग में 72 व 40 प्लस के चार टीम जबकि किन्नरों के दो टीम ने हिस्सा लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, समाजसेवी सिकंदर जामुदा शामिल हुए.  फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई ने किक मारकर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपना कैरियर बना सकते हैं.  खिलाड़ी हमेशा अपने लक्ष्य को निर्धारित करे और आगे बढ़े, सफलता उन्हें जरूर मिलेगी. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-death-of-a-person-due-to-collision-with-unknown-vehicle/">चांडिल

: अज्ञात वाहन के धक्के से व्यक्ति की मौत

फाइनल मैच राज रंग एफसी चाईबासा व बॉयज क्लब सीकेपी के बीच खेला गया

इसके बाद फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच राज रंग एफसी चाईबासा व बॉयज क्लब सीकेपी के बीच खेला गया. जिसमें राज रंग एफसी की टीम एक गोल से विजेता रही. विजेता टीम को 65 हजार रुपये व विजेता टीम सीकेपी को 45 हजार रुपये नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे गैलियांलोहार एफसी की टीम को 30 हजार रुपये व श्याम ब्रदर्स सीकेपी की टीम को 20 हजार रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. जबकि पांचों में से  नौवी स्थान पर रहे टीमों को 10-10 हजार रुपये देकर कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का फाइनल मैच दोपाई मुखिया व एक्स आर्मी सीकेपी के बीच खेला गया. इसमें दोपाई मुखिया की टीम विजेता रही. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dc-instructed-the-officials-to-be-in-alert-mode-regarding-floods/">आदित्यपुर

:  डीसी ने पदाधिकारियों को बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड में रहने का दिया निर्देश 

सबसे दिलचस्प मुकाबला किन्नरों के फाइनल मैच में देखने को मिला

विजेता टीम को छह हजार व उपविजेता रहे एक्स आर्मी सीकेपी की टीम को पांच हजार रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. सबसे दिलचस्प मुकाबला किन्नरों के फाइनल मैच में देखने को मिला. इसमें जमशेदपुर एफसी व चाईबासा एफसी के बीच मैच खेला गया. इसमें दोनों टीमों को 1500-1500 रुपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. वहीं कमेटी की ओर से सभी अतिथियों को एक-एक आम का पौधा देकर सम्मानित किया गया. मिस चुरगुई का खिताब सिमरन समैया को दिया गया. मौके पर चाईबासा के अमित स्पोर्ट्स के डायरेक्टर अमित ठाकुर, समाजसेवी गारदी सोय, धर्मेंद्र बोदरा, ज्योति बोदरा, अनूप सिंहदेव, अशोक मुंडरी, मंगल सिंह बोदरा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp