Search

खूंटपानी: बीमारियों से बचाव के लिये हाथ धोने का लिया संकल्प

Kharsawan: खूंटपानी के बड़ा गुनटिया गांव में यूनिसेफ द्वारा डोमिनेंट संस्था के सहयोग से अभिभावकों की बैठक में बीमारियों से बचाव हेतु हाथ धोने का संकल्प लिया गया. इसके साथ ही साबुन बैंक के नाम से एक अभियान चलाया गया, जिसमें महिलाओं ने साबुन बैंक बनाकर आंगनबाड़ी सेविका को दिया. इसे भी पढ़ें: राजभवन">https://lagatar.in/jharkhand-news-raj-bhavan-summoned-chief-secretary-reply-sought-in-stone-lease-case/">राजभवन

तलब किये गये मुख्य सचिव, पत्थर लीज मामले में मांगा गया जवाब

यह थीं उपस्थित

इस दौरान मुख्य से आंगनबाडी दीदी निर्मला हांसदा, दशमती कोन्डेबुरू, सीता पुर्ति, जिग्गी पुर्ति, जवानी गोप, शांति गोप, बेलमा कांडेबुरू, मुनी गोप, सुखमति पूर्ति आदि महिलाएं उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-violation-of-code-of-conduct-is-happening-in-government-schools/">जमशेदपुर:

सरकारी विद्यालयों में हो रहा है आचार संहिता का उल्लंघन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp