Search

खूंटी : बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत, खेत पर काम करने के दौरान हुआ हादसा

Khuti :  जिले के अड़की थाना क्षेत्र के सिरकाडीह गांव में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 44 वर्षीय हीरा सिंह मुंडा के रूप में हुई है. घटना के बाद आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने शव को खेत से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी अड़की थाना को दे दी गयी है. (पढ़ें, केरल">https://lagatar.in/kerala-high-court-referring-to-karna-of-mahabharata-said-the-child-of-an-unmarried-mother-is-also-a-citizen-of-the-country/">केरल

हाईकोर्ट ने महाभारत के कर्ण का जिक्र कर कहा, अविवाहित मां का बच्चा भी देश का नागरिक….)

खेत तैयार करने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हीरा अपनी पत्नी भानुमती और 10 वर्षीय बेटे के साथ रोपाई के लिये खेत तैयार कर रहे थे. उसी दौरान हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल गरजा. आकाशीय बिजली हीरा पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें : नवनिर्वाचित">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-met-newly-elected-president-draupadi-murmu-best-wishes/">नवनिर्वाचित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दी शुभकामनाएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp