Search

कियारा आडवाणी ने शेयर किया फिल्म 'वॉर 2' का नया पोस्टर , इस दिन होगी रिलीज

 

Lagatar desk : एक्ट्रेस कियारा आडवाणी  की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' रिलीद को तैयार है. जो 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी . इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टागआम पर फिल्म का नया पोस्टर  शेयर किया है.जिसने वो फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है.

 

 

 

एक्शन मोड में दिखीं कियारा आडवाणी


कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर आज फिल्म का नया पोस्ट शेयर किए हैं. एक पोस्ट में एक्ट्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही  है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं और हाथ में बंदूक लेकर किसी की ओर निशाना लगाने का प्रयास करती दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने पोस्टर के जरिए बताया कि यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज की जाएगी. वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि 50 दिनों बाद 'वॉर 2' सिनेमाघरों में होगी.

 

ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की भी दिखा शानदार लुक


साथ ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खुद के अलावा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के पोस्टर भी  शेयर किया  हैं, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. दोनों कलाकार ही पोस्टर में जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं

 

 

 

 

 

कब रिलीज होगी फिल्म


बता दे की फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त, 2025 को  सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 2019 की एक्शन थ्रिलर 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर अहम किरदार में थे. वॉर यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी, अब 'वॉर 2' भी उसी का हिस्सा है.'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का शानदार अंदाज दिखने वाला है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp