Search

'मेट गाला' में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर कियारा ने मारी एंट्री

Lagatar desk : एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने मेट गाला 2025 में अपने शानदार डेब्यू से सभी का ध्यान खींचा है.न्यूयॉर्क स्थित प्रतिष्ठित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय फैशन इवेंट में कियारा ने पहली बार अपने बेबी बंप के साथ सार्वजनिक रूप से शिरकत की .जिसने फैंस और मीडिया को हैरान कर दिया "> कियारा ने इस खास मौके पर भारतीय डिज़ाइनर गौरव के डिज़ाइन किए गए गाउन को पहना था, जिसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिया . एक्ट्रेस ने ‘टेलर्ड फॉर यू’ थीम बेस्ड कॉस्ट्यूम पहना था. जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. कियारा को देख उनके फैंस काफी खुश हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था. इसके साथ ही वो मैनहट्टन के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की रेड कार्पेट-डेक सीढ़ियों पर चलने वाली चौथी बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं   "> कियारा का मेट गाला लुक : कियारा ब्लैक कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने गोल्डन ब्रेस्टप्लेट के साथ पेयर किया था. उन्होंने काफी सारे एक्सेसरीज से सजाया था. अपनी उंगलियों पर चंकी गोल्डन ज्वेलरी के साथ अपने नाखूनों को सजाया था. उनके लहराते हेयरस्टाइल ने उनके पूरे लुक को क्यूट टच दिया. कियारा आडवाणी पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने बेबी बंप के साथ आइकोनिक फैशन इवेंट की शोभा बढ़ाई है.
https://www.instagram.com/p/DJSl356oCMH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJSl356oCMH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

">   मेट गाला 2025 पर कियारा का बयान : मेट गाला में अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए कियारा आडवाणी कहा, `एक कलाकार और मां बनने वाली महिला के तौर पर अपने जीवन के इस मोड़ पर मेट गाला में डेब्यू करना मेरे लिए बेहद खास है. जब मेरी स्टाइलिस्ट अनाइता (श्रॉफ अदजानिया) ने मेरा लुक डिजाइन करने के लिए गौरव को अप्रोच किया, तो उन्होंने `ब्रेवहार्ट्स` बनाया, जो मेरे उस ट्रांसफॉर्मेशन फेस का सम्मान करता है जिसमें मैं कदम रख रही हूं, और इसे इस साल के ड्रेस कोड `टेलर्ड फॉर यू` से खूबसूरती से जोड़ता है.
Follow us on WhatsApp