Lagatar desk : हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पेरन्ट्स बने है.कियारा ने एक बेटी को जन्म दिया है.अब इसी बीच कपल ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया जिसमे उन्होंने अपनी नन्ही परी के नाम की घोषणा की.शेयर किए तस्वीर में कपल ने अपनी बेटी नन्हे पैरो की झलक शेयर की है .
कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘सरायाह’ रखा है. फैंस का मानना है कि यह नाम कियारा और सिद्धार्थ के नामों से मिलकर बना है, लेकिन इसके पीछे गहरा अर्थ भी छिपा है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी,सरैया मल्होत्रा.
सरायाह नाम के कई अर्थ
कियारा और सिद्धार्थ की बेटी सरायाह का मतलब संस्कृत, अरबी दोनों भाषाओं में अलग-अलग है. संस्कृत भाषा में इस नाम का मतलब सार या तत्व होता है. वहीं अरबी भाषा में सरायाह का मतलब होता है, शुद्ध या सम्मान से भरा. इसके अलावा हिन्दू में इस नाम का अर्थ राजकुमारी होता है. इसी नाम को चमक और सौम्यता शब्द से भी जोड़ा जाता है. सौम्य का अर्थ कोमल होता है.
कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी पोस्ट में बेटी सरायाह को ईश्वर का आशीर्वाद कहा है. दोनों के लिए उनकी नन्ही परी किसी राजकुमारी से कम नहीं है. बेटी की परवरिश को प्राथमिकता देते हुए कियारा ने फिलहाल अपने करियर से छोटा ब्रेक लिया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 2023 में की थी शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हलांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई बात नहीं की थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साल 2023 में शादी की थी. अब साल 2025 में ये कपल माता-पिता बना है. दोनों ने साथ में फिल्म में काम किया है
वर्क फ्रंट पर व्यस्त हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आए थे. अगले साल वे अपनी नई फिल्म ‘वन’ में दिखाई देंगे, जो एक हॉरर जॉनर की फिल्म है. शूटिंग के बीच सिद्धार्थ पिता होने की जिम्मेदारियों को भी पूरी तरह निभा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment