https://www.instagram.com/reel/DG3I62IMp6c/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार स्पॉट हुए कियारा -सिद्धार्थ, यूजर्स बोले- बेबी मल्होत्रा

Lagatardesk : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है. इस बीच प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार कपल को एक साथ स्पॉट किया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कपल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे है.जहां कियारा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है.जहा दोनों काफी कूल लुक में नजर आ रहे है. जिसमे सिद्धार्थ ने लाइट क्रीम पैंट के साथ डेनिम शर्ट पहना है. तो वही सिर पर कैप और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है.वहीं, मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी की बात करें, तो एक्ट्रेस खुले बाल और क्रीम कॉम्फी आउटफिट में नजर आ रही है. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आ रहा है.