Ranchi: झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग संघ के अंतर्गत रामगढ़ इंदौर हाल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किक बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन खेल मंत्री हफीजुल हसन ने किया. इस अवसर पर झारखंड की बॉक्सिंग सेक्रेटरी ओवैस अराफात, अध्यक्ष बीसी ठाकुर और प्रशिक्षक प्रवीण कुमार उपस्थित रहे. इस अवसर पर खेल मंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं सम्मानित किया. इस प्रशिक्षण केंद्र में राज्य और रामगढ़ जिले के सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी. खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को सभी प्रकार की मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया और उज्जवल भविष्य का शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें –रोहतास में तेजी से फैल रहा डायरिया, 50 से ज्यादा लोग भर्ती
Leave a Reply