Patna : कोरोना की जानलेवा दूसरी लहर और लॉकडाउन में भी बिहार में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा वाकया खगड़िया से सामने आया है, वह भी अपहरण का. खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोठिया ढाला के पास रविवार की देर शाम सदर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. वे खगड़िया के बलुवाही मोहल्ले के निवासी हैं. उनके अपहरण की खबर के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. उनकी तलाश के लिए तकनीकी टीम की मदद ले रही है. मोबाइल लोकेशन अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना से जो बच्चे हुए अनाथ, उनके लालन-पालन की जिम्मेदारी उठाएगी न्यायपालिका
अपहरण से पहले पत्नी से मोबाइल पर की थी बात
जानकारी के मुताबिक अशोक सहनी ने दिन के एक बजे पत्नी को फोन पर बताया कि वह गंगौर जा रहे हैं. तभी रास्ते में पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया. गश्त के दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने मत्स्य जीवी सहयोग समिति मंत्री का बोर्ड लगा एक बाइक देखी. बाइक के आसपास किसी को नहीं देखने पर थानाध्यक्ष ने फोन किया तो परिजनों ने अशोक के गंगौर की ओर जाने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने अशोक के साथ रहे बबलू कुमार से जब पूछताछ की, तो बताया कि उसे गंगौर की ओर अपहरण कर कुछ लोग ले गए हैं.
इसे भी पढ़ें – मुख्य सचिव को कार्यमुक्त करने से ममता का इनकार, आदेश को ‘असंवैधानिक’ बताया
समिति के चुनाव को लेकर अपहरण किए जाने की आशंका
घटना के संबंध में बबलू ने बताया कि कार से ओवरटेक कर बदमाशों ने दोनों को गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद उसे रास्ते में कार से उतार दिया जबकि अशोक को बदमाश अपने साथ ले गए. अपहरण की सूचना पर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर रही है. परिजनों ने मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव को लेकर अपहरण किए जाने की आशंका जताई है. एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. पुलिस बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है.