Search

विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष की हत्या, विरोध में आज खलारी बंद

Ranchi: विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना विरोध में गुरुवार को खलारी प्रखंड बंद है. इस बंद को भाजपा समेत कई संगठनों का साथ मिला है और लोगों में इसके लेकर आक्रोश व्याप्त है. इसे भी पढ़ें - लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-ruckus-over-ajay-mishra-minister-of-state-for-home-rahul-gandhi-on-the-front-foot-said-he-is-a-criminal-remove-it-immediately/">लोकसभा

: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को लेकर बवाल, राहुल गांधी फ्रंटफुट पर, कहा, वे क्रिमिनल हैं, अविलंब हटायें

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष और आभूषण कारोबारी मुकेश सोनी (32 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना बुधवार की शाम छह बजे मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के खलारी-मैकलुस्कीगंज रोड के मायापुर में हुई थी. मुकेश सोनी खलारी थानांतर्गत बुकबुका पंचायत के महावीरनगर के रहनेवाले थे. कुछ माह पूर्व उन्होंने मैकलुस्कीगंज में आभूषण की दुकान खोली थी. हर दिन की तरह वह बुधवार की शाम दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोका और सीने में दो गोली मार कर फरार हो गये. अपराधी मुकेश सोनी की मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसा नहीं ले गये. इससे पुलिस अंदेशा व्यक्त कर रही है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण उनकी हत्या की गयी है.

पत्नी को फोन कर गोली लगने की दी थी जानकारी

गोली लगने के बाद घायल मुकेश सोनी ने पत्नी को फोन कर कहा कि उसे गोली लगी है. पत्नी ने इसकी सूचना परिजनों को दी. पुलिस ने मौके से जख्मी मुकेश सोनी को डकरा स्थित सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इसे भी पढ़ें – शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-house-proceedings-adjourned-till-friday-cm-reads-condolence-motion-conduct-of-business-and-formation-of-business-advisory-committee/">शीतकालीन

सत्र : सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित, CM ने पढ़ा शोक प्रस्ताव, कार्य संचालन और कार्य मंत्रणा समिति का गठन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp