Search

दीपिका को जन्मदिन पर किंग खान ने दिया खास तोहफा

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. शाहरुख खान ने खास अंदाज में दीपिका को जन्मदिन की बधाई दी और खास तोहफा भी दिया. किंग खान ने दीपिका के बर्थडे पर फिल्म पठान का नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में दीपिका का काफी दमदार लुक देखने को मिल रहा है. दीपिका के हाथ में गन नजर आ रहा है. दीपिका के चेहरे पर खून की छींटे भी दिखायी दे रही हैं. दीपिका के इस लुक का फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. दीपिका के चाहनेवाले भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. (पढ़ें, हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-government-lawyers-will-be-involved-in-judicial-work-on-january-6-7-read-what-the-advocate-general-said-in-the-press-conference/">हाईकोर्ट

के सरकारी वकील 6-7 जनवरी को न्यायिक कार्य में होंगे शामिल, पढ़िए महाधिवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा)

खास अंदाज में शाहरुख ने दीपिका को किया विश

शाहरुख खान ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन लिखा कि माई डियरेस्ट दीपिका पादुकोण के लिए, कैसे आप हर संभव अवतार में स्क्रीन के मालिक बनने के लिए इवोल्व होती हैं. हमेशा गर्व और हमेशा आपके लिए नई ऊंचाइयों को छूने की कामना करता हूं… जन्मदिन मुबारक हो… ढेर सारा प्यार.. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-dc-held-a-meeting-of-the-compassionate-committee-it-was-decided-to-give-jobs-to-10-applicants/">पलामू

डीसी ने अनुकंपा समिति की बैठक की, 10 आवेदकों को नौकरी देने का लिया गया निर्णय

शाहरुख ने दीपिका को इंडस्ट्री में किया था लॉन्च

बता दें कि दीपिका को शाहरुख खान ने ही इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. ओम शांति ओम से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था. जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर फिल्में दी हैं. वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म पठान में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद जारी है. फिल्म के विरोध को देखते हुए सेंसर के नियमों के तहत पठान में कई बदलाव किये गये हैं. इतना ही नहीं ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका के कुछ शॉट्स को भी हटाया गया है. फिल्म के डायलॉग्स भी बदले गये हैं. इसे भी पढ़ें : ACC">https://lagatar.in/acc-released-asia-cup-2023-schedule-india-pakistan-will-be-in-same-group/">ACC

ने Asia Cup 2023 शिड्यूल किया जारी, एक ही ग्रुप में होंगे भारत-पाकिस्तान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp