Ranchi/Jamtara: जामताड़ा में ट्रेन से सफर कर रही एक किन्नर ने आरपीएफ जवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अश्विनी अम्बेडकर नाम की इस किन्नर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उसने रेलवे पुलिस के जवानों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. किन्नर अश्विनी अम्बेडकर के मुताबिक वो ट्रेन में बिना टिकट के सफर कर रही थी.
सफर के दौरान ड्यूटी कर रहे रेल स्कॉट पार्टी ने उससे टिकट मांगी, लेकिन टिकट नहीं होने के कारण उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जुर्माना भरने की पेशकश की. अश्विनी ने आरोप लगाया कि ड्यूटी कर रहे रेल स्कॉट पार्टी के जवानों ने उसके साथ बदसलूकी की और उसके साथ छेड़छाड़ भी की. रेलवे पुलिस की इस जबरदस्ती में उसे चोट भी लगी है.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-29-may-2021-the-modi-governments-rating-fell-24-center-said-it-is-not-possible-to-make-the-vaccine-overnight/77290/">शाम
की न्यूज डायरी । 29 मई 2021 । मोदी सरकार की रेटिंग 24% गिरी । केंद्र ने कहा- वैक्सीन बनाना रातों रात संभव नहीं। रांची के पारस अस्पताल में हंगामा। ममता ने आरोप को गलत कहा । अंकुश ने DGP से मांगी मदद । रांची में हर दिन 9 अपराधी गिरफ्तार। सैलरी 100 करोड़!। इसके अलावा पढ़ें कई राष्ट्रीय व झारखंड, बिहार की खबरें। साथ में कई वीडियो भी देखें।
मामले की चल रही जांच
इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी समीम खान ने बताया कि आसनसोल से मधुपुर जाने के क्रम में टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन में एक किन्नर बिना मास्क की यात्रा करते हुए यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही थी. इस पर स्कॉट पार्टी ने मास्क के बारे में पूछा तो किन्नर ने जवानों के साथ बदसलूकी की. उसके बाद किन्नर को जामताड़ा आरपीएफ पोस्ट पर उतार कर लाया गया तो पोस्ट के अंदर ही उसने अपना वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इंस्पेक्टर ने कहा कि किन्नर को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. किसके आरोपों में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment